गरबा कार्यक्रम में युवक के साथ मारपीट, UK से इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर्स करके लौटा है पीड़ित
Saturday, Oct 04, 2025-05:01 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में गरबा आयोजन के दौरान एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक जन्मश उपाध्याय हाल ही में यूके से इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर्स की पढ़ाई करके लौटा है। उसने ताल गरबा में पार्टिसिपेंट किया था और कार्यक्रम से पहले प्रैक्टिस में भी हिस्सा लिया था।
फरियादी के अनुसार, आयोजन स्थल पर फूड स्टॉल के पास गर्वित पुरोहित, हर्ष और अनुज शर्मा सहित चार–पांच लोगों ने उन्हें बुलाकर हाथापाई की। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुरानी कॉलेज की बात को लेकर पहले से योजना बनाकर हमला किया। फरियादी का कहना है कि उनके साथ लात-घूंसों से मारपीट की गई, धमकाया गया और उन्हें जबरदस्ती खींचकर बाहर ले जाया गया।
उपाध्याय ने बताया कि उनके साथ मारपीट के दौरान जब कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें भी धक्का दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना का किसी लड़की या निजी विवाद से कोई संबंध नहीं है, बल्कि यह सात साल पुरानी कॉलेज की रंजिश का परिणाम है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फरियादी ने कहा कि “भारत में अगर एक विदेश से पढ़ा युवक इस तरह के उत्पीड़न का शिकार होता है, तो यह बेहद शर्मनाक है।”