आमिर खान पर शादीशुदा युवती के अश्लील हरकतें करने का आरोप, बजरंग दल ने जमकर की धुनाई
3/25/2023 4:03:37 PM

उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन में शादीशुदा युवती के साथ बैठे एक युवक को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर धुनाई की। दरअसल, कार्यकर्ताओं ने जब युवक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल बताया जबकि सख्ती से पूछने पर युवक ने असली नाम आमिर बताया। कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटने के बाद लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना शहर के थाना माधव नगर इलाके के कोठी रोड स्थित विक्रम कीर्ति मंदिर की है। रात की घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक की पिटाई के दौरान युवती युवक को बचाने की कोशिश करती नजर आ रही है। बजरंग दल के जिला संयोजक पिंटू कौशल ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के बेगमबाग पक्की गली निवासी आमिर खान 21 वर्ष हिंदू युवती के साथ पार्क में बैठकर अश्लील हरकत कर रहा है। वह उसे कई दिन से परेशान भी करता है।
पार्क पहुंचे तो दोनों बैठे हुए मिले युवक से उसका नाम पूछा तो उसने राहुल नाम बताया लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम आमिर खान बताया। लव जिहाद के आशंका पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के सुपुर्द किया है। युवती शादी शुदा है और अभी मां के पास उज्जैन आई है। उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया है। माधव नगर थाने के टीआई मनीष लोधा ने बताया कि युवती ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी