खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाखों का अवैध रेत बरामद

2/12/2021 7:34:49 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): पुलिस प्रशासन का खनन माफिया के खिलाफ लगातार शिंकजा कसता जा रहा है। ADM रिंकेश वैश्य के नेतृत्व में पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने खनन माफिया के अवैध रेत भंडारण के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान कार्रवाई कर मौके से एक करोड़ कीमत की अवैध रेत बरामद की है।

PunjabKesari

टीम का नेतृत्व कर रहे ADM रिंकेश वैश्य ने  बताया कि शहर के महाराजपुरा थाना इलाके के शताब्दीपुरम में चंबल और सिंध नदी की रेत का अवैध तरीके से भंडारण करके शहर में बेचा जा रहा था।

अवैध रेत के भंडारण और विक्रय की शिकायत उन्हें  लगातार मिल रही थी। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए यहां छापा मारकर कार्रवाई की गई।  मौके पर भारी मात्रा में अवैध रेत मिली है। पूछने पर मौजूद लोग रेत के कागजात नहीं दिखा पाए।

इसके बाद रेत को कब्जे में लेकर करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, मौके से रेत की 4 ट्राली भी जब्त की गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News