‘वोट देकर हमने भ्रष्ट नेता पैदा किए’ कहने वाले ADM पर गिरी गाज, गृहमंत्री बोले- आज हटा दिए जाएंगे

7/14/2022 4:39:07 PM

शिवपुरी(भूपेंद्र शर्मा): शिवपुरी(Shivpuri) के एडीएम उमेश शुक्ला( ADM Umesh Shukla) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वे लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे थे। अब उसे लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (homeminister Narottam Mishra) ने कहा कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। कल ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर हटाने की अनुमति मांगी थी।

गृहमंत्री ने कहा कि आयोग से अनुमति मिल गई है और संभव है कि आज उन्हें पद से हटा दिया जाएगा। बता दें कि शिवपुरी जिले के एडीएम उमेश शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि "आज तक आप लोगों ने वोट डालकर क्या किया? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए, मैं वोट डालना और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती मानता हूं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News