इंदौर में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वालों के खिलाफ दर्ज होगी FIR, कलेक्टर ने अधिकारियों को लिखा पत्र

Friday, Dec 06, 2024-07:01 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के कलेक्टर कार्यालय में पिछले दिनों फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का मामला सामने आया था। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं,कलेक्टर आशीष सिंह की माने तो कलेक्टर कार्यालय से बड़ी संख्या में फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाए गए हैं। इस प्रमाणपत्र का उपयोग शासन की योजना का लाभ लेने और शासकीय नौकरी हासिल करने के लिए किया गया है। 

PunjabKesariऐसे सभी लोग जिन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए हैं और ऐसे अधिकारी जिन्होंने ये प्रमाण पत्र तैयार किए है उन सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पुलिस विभाग को पत्र लिखा गया है। साथ ही विभागीय जांच भी की जा रही है, कलेक्टर आशीष सिंह ने जिस तरह से इस मामले में सख्ती दिखाई है उससे आने वाले दिनों में कई शासकीय कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरना तय है ,कलेक्टर ने शुक्रवार को बताया की फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी पुलिस के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News