‘राहुल ने मेरे फोटो मंगेतर को भेजे’ वैशाली ठक्कर के सुसाइड नोट ने खोले कई राज, एक्ट्रेस ने दोस्त और उसकी पत्नी को बताया मौत का जिम्मेदार

Monday, Oct 17, 2022-12:59 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक्ट्रेस वैशाली की आत्महत्या मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि राहुल के पकड़े जाने के बाद ही तमाम तथ्य सामने आ सकेंगे।

PunjabKesari

दरअसल इंदौर में टीवी एक्टर वैशाली आत्महत्या मामले में सुसाइड नोट के आधार पर नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित चल रही थी और इस प्रताड़ना के पीछे राहुल नवलानी और उसकी पत्नी शामिल हैं। टीवी एक्टर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं छोड़ कर जा रही हूं आई लव यू मम्मी पापा मुझे माफ करना और आत्महत्या का मूल कारण राहुल नवलानी और उसकी पत्नी को बताया है और उन्हें सजा दिलाने की बात कही है। इंग्लिश में लिखे इस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने 306 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि राहुल और मृतक वैशाली वर्षों से एक दूसरे को जानते थे। साथ ही इन दोनों का अफेयर भी रहा है। राहुल की शादी कुछ समय पूर्व हो गई थी उसके बाद भी राहुल वैशाली से बात करता था।
PunjabKesari

यह बात राहुल की पत्नी को पता चल गई थी। उसके बाद दिशा अपने स्तर पर वैशाली को प्रताड़ित करती थी और राहुल अलग से करता था जिससे वैशाली बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी। वैशाली का परिवार 2010 से इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रह रहा है। लॉक डाउन के बाद से वैशाली को काम नहीं मिल रहा था और वह ट्राई करती आ रही थी। कभी कबार वह मुंबई भी जाती थी। बताया जा रहा है कि वैशाली की सगाई पिछले दिनों कैलिफ़ोर्निया के व्यापारी के लड़के के साथ तय हुई थी जो कि अप्रैल 2022 में राहुल द्वारा तुड़वा दी गई। इन्हीं सब कारणों के चलते मृतक एक्टर वैशाली मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित थी और फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या करने की प्राथमिक घटना सामने आ रही है और इन तमाम तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सुसाइड नोट में लिखे राहुल और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News