केंद्रीय मंत्री की खाना की थाली के सामने ADM सुनीता खंडायत पहनी रही जूते, सामने आई बड़ी लापरवाही
Monday, Oct 03, 2022-03:07 PM (IST)

लखनादौन: केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (faggan singh kulaste) के खाना की थाली के सामने Adm मैडम जूते पहनकर बात करती हुई नजर आई। केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में लखनादौन ब्लॉक के पाटन में भोजन करने बैठे थे। उसी दौरान एडीएम सुनीता खंडायत सिवनी जूते पहनकर उनकी थाली के सामने ही बैठकर बात कर रही है।
वीडियो में आई ADM की करतूत
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंत्री जी जमीन पर पालथी मार कर बैठे हैं और उनकी थाली के सामने अतिरिक्त कलेक्टर सुनीता खंडायत जूते पहनकर बात करती नजर आ रही है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।