रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ एक्शन में प्रशासन, रात को छापा मार कर पकड़े 7 ट्रैक्टर ट्राली

1/14/2022 8:45:45 PM

कोरबा(इमरान मलिक): रेत का अवैध रुप से उत्खनन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्रवाई का दौर शुरु कर दिया है। बीती रात खनिज विभाग ने राताखार स्थित हसदेव नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे सात ट्रेक्टरों को जब्त किया है जिनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesari

रेत के काले कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का दौर शुरु हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई का डंडा चलाया जा रहा है। बीती राताखार स्थित हसदेव नदी से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। लोगों के माध्यम से खनिज विभाग तक बात पहुंची। विभाग की टीम रात को ही मौके पर पहुंची। खनिज विभाग की टीम को देखकर मौके पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए। विभागीय कर्मियों ने मौके पर मौजूद सभी सात ट्रेक्टरों को जब्त कर लिया है। सभी के खिलाफ विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News