कम्प्यूटर बाबा की शिवराज को सलाह, सावन में भजन करें व कमलनाथ को काम करने दें

Friday, Jul 26, 2019-04:29 PM (IST)

उज्जैन: नर्मदा- क्षिप्रा और मंदाकनी नदी न्यास अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा पूरे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को बीजेपी के 4 विधायकों के संपर्क में होने का दावा करने वाले बाबा ने आज शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान को सलाह दे दी कि वो अब भजन करें।

PunjabKesari
 

बीजेपी में डैमेज कंट्रोल में लगे शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी कि वो तो अब हरि भजन करें। सावन के महीने में साधना में लीन हो जाएं। बाबा ने कहा शिवराज सरकार ने भ्रष्टाचार के सिवाय कोई काम नहीं किया। अब वो आराम करें और कमलनाथ को काम करने दें।

PunjabKesari

वहीं कम्प्यूटर बाबा आज उज्जैन पहुंच गए हैं। यहां भी उन्होंने दोहराया कि बीजेपी के चार विधायक कांग्रेस में आने के लिए बेताब हैं। बस सीएम कमलनाथ इशारा करें, मैं फौरन सबको पेश कर दूंगा। उनके कहते ही बीजेपी के उन चारों विधायकों को पेश कर देंगे जो कांग्रेस में आना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News