दिल्ली हादसे के बाद इंदौर में एक्टिव हुआ प्रशासन, कई कोचिंग सेंटर्स पर छापेमारी

Tuesday, Jul 30, 2024-05:40 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : दिल्ली के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में इंदौर में भी इस संबंध में सतर्कता बरती जा रही है। जिसको संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जांच करने के दिए है। जिसके तहत नगर निगम के अमले के द्वारा विभिन्न इलाकों में कोचिंग संस्थानों की जांच करने के लिए पहुंचा। जहां बेसमेंट में क्लासेस लगाने को लेकर उनसे पूछताछ को गई। जिसमें कई कोचिंग संस्थानों ने बेसमेंट में संचालित होने वाली क्लासेस को पूर्व में ही बंद कर दिया है।

PunjabKesari

वहीं जांच कर अधिकारियों द्वारा बनाई जा रही है जांच रिपोर्ट को वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी। जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन, नगर निगम और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से चर्चा कर इस संबंध में एक कार्ययोजना बनाकर इसपर कार्रवाई करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News