3 दिन से लापता युवक की मिली राख और हड्डडियां, हत्या के बाद हत्यारों ने कर दिया अंतिम संस्कार!

Monday, Jul 10, 2023-06:50 PM (IST)

डबरा (भरत रावत): डबरा में 3 दिन से लापता युवक के जले हुए अवशेष ग्वालियर में मिले। युवक शनिवार दोपहर को डबरा से गायब हुआ था जिसकी शिकायत परिजनों ने डबरा सिटी थाना में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने सरगर्मी से तलाश की और युवक का जले हुए अवशेष ग्वालियर कलेक्ट्रेट के बाद बाहर मिले। प्रथम दृष्टि से मामला हत्या का लग रहा है।

PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने डबरा के रहने वाले ही एक युवक और युवती पर हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक चिराग की हत्या लव ट्रायंगल में हो सकती है। चिराग का अफेयर द्रष्टि नामक युवती से चल रहा था। लेकिन उसका चिराग से ब्रेकअप हो गया था। जिसके बाद युवती का अफेयर किसी हंश नामक युवक से हो गया था। इसलिए हो सकता है कि चिराग की हत्या इसी लव ट्रायंगल की वजह से हुई है। सिरोल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। जांच में आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

डबरा निवासी चिराग पुत्र अनिल शिवहरे उम्र 25 वर्ष निवासी ठाकुर बाबा रोड डबरा का नई कलेक्ट्रेट की झाड़ियों में जली हुई हालत में अवशेष मिले हैं, चिराग शनिवार दोपहर लगभग 2:00 से गायब था जिसकी लोकेशन रात 8:00 बजे तक डीबी मॉल के आसपास की मिली थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था, इस घटना को लेकर युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। साथ ही रविवार शाम को शिवहरे समाज के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने थाना डबरा सिटी में भी युवक के ढूंढने की गुहार लगाई थी।

PunjabKesari

परिजनों के अनुसार, उसकी किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था और इसी के चक्कर में उसकी जान गई होगी। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी लड़के और उसके पिता को भी पूछताछ के लिए डबरा सिटी बुलाया, इसके साथ ही शक के दायरे में डबरा की एक लड़की से भी पूछताछ की थी। चिराग अपने पिता की इकलौती संतान थी जिन की दुकान सराफा बाजार स्थित बालाजी कंपलेक्स के पास थी। बता दें कि चिराग शहर के प्रतिष्ठित दीपक, टीटू, संतोष शिवहरे का भतीजा था।

चिराग की हत्या और जलाने की घटना आरोपी ने कबूल कर ली है। आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल एवं फॉरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News