सूरत हादसे के बाद भोपाल में प्रशासन हुआ अलर्ट, संभागायुक्त ने उठाया बड़ा कदम

5/26/2019 12:15:10 PM

भोपाल: गुजरात के सूरत में शुक्रवार को कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड के हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया है। इस घटना से सबक लेते हुए मध्यप्रदेश भी सतर्क हो गया है। हादसे के बाद भोपाल की संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के लिए शहर में चार टीमें बनाई और उन्हें शहर में संचालित कोचिंग सेंटरों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए थे। संभागयुक्त ने निर्देश पर राजधानी में छापामार कार्रवाई शुरू कर दी। टीम को कई तरह की सुरक्षा के इंतेजाम नहीं मिले हैं। जिसे लेकर कोचिंग सेंटर और हास्टलों को नोटिस जारी कर 15 दिन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा गया है।
 

PunjabKesari
 

PunjabKesari

दरअसल, टीम भोपाल की कोचिंग संस्थानों के बारे में ब्यौरा इकट्ठा करेंगे और उन्हें सौंपेंगें। भोपाल के सभी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों की जांच की जायेगी और इसकी रिपोर्ट 28 मई तक संभाग आयुक्त को सौंपी जायेगी। इसके बाद 15 दिन के भीतर जिन संस्थानों में सुरक्षा सम्बन्धी कमिया पाई जाएंगी उनके खिलाफ 15 दिन में कार्रवाई की जायेगी। इस संबंध में संभागायुक्त ने निर्देश जारी कर दिए है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News