मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में आयु सीमा का बंधन खत्म

Thursday, Jan 16, 2020-04:24 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 21 साल की आयु सीमा का बंधन खत्म कर दिया है। स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

संविदा वर्ग-3 की प्राथमिक स्कूल पात्रता परीक्षा के पहले जारी हुए विज्ञापन में किसी भी तरह का लाभ न मिलने की बात कही गई थी, लेकिन इसके पहले संविदा वर्ग-1 और वर्ग-2 शिक्षक पात्रता परीक्षा में आयु सीमा और आरक्षण का लाभ दिया गया था। इसके बाद यह मांग उठने लगी थी कि संविदा वर्ग 3 की परीक्षा देने वालों को भी वो लाभ मिलना चाहिए जो इसके पहले परीक्षा देने वालों को दिए गए हैं। इस पर स्कूली शिक्षा मंत्री ने उम्र सीमा के लाभ देने की बात कह दी है।

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड स्कूल शिक्षा विभाग की संविदा वर्ग-3 पात्रता परीक्षा का आयोजन पूरे मध्य प्रदेश में 25 अप्रैल से शुरू करेगा। इसके लिए 6 जनवरी से आवेदन शुरू हो गए जो 20 जनवरी तक चलेंगे। इसके साथ ही अपने एप्लीकेशन फार्म में किसी भी तरह का सुधार कराने के लिए 25 जनवरी तक का समय होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News