इंदौर में युवती के वायरल वीडियो को लेकर अहिल्या मंच के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

Wednesday, Sep 25, 2024-07:54 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बेहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर में युवती के वायरल वीडियो को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है, हर कोई युवती के इस कृत्य की आलोचना कर रहा है,आज अहिल्या मंच के सदस्य बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंचे और कमिश्नर राकेश गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपते हुए, इस वीडियो में नजर आ रही लड़की के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesariमंच के सदस्यों का कहना है की शहर में इस तरह की घटना से शहर की छवि को नुकसान पहुँचता है,भविष्य में इस तरह  की घटना की पुनरावत्ति ना हो इसके लिए अभी सख्त कदम उठाने की जरुरत है,संस्था के सदस्यों ने शहर के लोगों और व्यापारियों से भी ऐसे मामले में हस्तक्षेप की अपील की है,पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने अहिल्या मंच के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News