आकाश विजयवर्गीय का मोबाइल नंबर हैक, हैकर ने की रुपयों की मांग

Wednesday, Jun 22, 2022-02:27 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के विधान सभा 3 के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक कर लिया गया है। हैकर द्वारा फोन पर विधायक से रुपयों की माग की जा रही है। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मामले की शिकायत पहले परदेशीपुरा थाने में की उसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत की है जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

PunjabKesari

इंदौर के वार्ड क्रमांक 3 के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का मोबाइल नंबर हैक होने का मामला सामने आया है।  हैकर ने पहले कुछ लोगों को कॉल कर धमकाया और साथ ही रुपयों की मांग की। हैकर ने स्पूफ कॉलिंग एप का इस्तेमाल किया है। वही पूरे मामले की जांच इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इंदौर शहर में पार्षद के टिकट को लेकर उठापटक चल रही थी। उसी दौरान कुछ लोगों को भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के फोन से धमकी भी मिली थी। मामले की जानकारी लगते ही विधायक ने पहले परदेशी पूरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। बाद में उन्होंने शिकायत में उन लोगों का जिक्र भी किया, जिन्हें उनके नंबर से धमकी मिली थी। वही पूरे मामले अब इंदौर क्राइम ब्रांच जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News