उधार मांगने आए शराबियों ने मना करने पर किया हमला, महिला को उतारा मौत के घाट

Tuesday, Dec 10, 2019-05:25 PM (IST)

सिंगरौली(अनिल सिंह): सिंगरौली के कोतवाली थाना के पौड़ी गांव एक शराबी को उधार सामान न देना महंगा पड़ गया। भड़के शराब से धूत युवकों ने दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। इतने में बीच-बचाव करने आई मां को आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया। वहीं हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, उधार मांगने आए आरोपियों ने पहले तो दुकानदार को जमकर पीटा बेटे को पीटता देख जब मां बचाने आई तो आरोपियों ने मां को ही पीट-पीटकर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुत्र को जिला अस्पताल सिंगरौली में भर्ती कराया। वहीं मृतक महिला को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।

PunjabKesari

एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे के अनुसार, आरोपियों ने शराब के नशे में दुकानदार से उधारी मांगी ना देने पर दुकानदार पर लाठियों से हमला बोल दिया बीच-बचाव करने आई मां से आरोपियों ने इतनी मारपीट की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News