Video: शराबियों की सरकार से गुहार-  शराब की दुकानें खुलवा दो, रात को नींद नहीं आती

4/10/2020 4:20:34 PM

इंदौर(अभि मेहरा): कोरोना संक्रमण के चलते किए गए Lockdown से हर कोई अपने अपने घरों मे कैद है। स्कूल, कॉलेज, बस गाड़ियां, ट्रेनें एयर फ्लाईट सबकुछ लॉकडाउन। ऐसे में कोई अपने कारोबार, कोई एक वक्त की रोटी तो कोई स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लॉकडाउन से परेशान है। लेकिन इस दरमियान शराब गुट्खे की लत वाले लोगों का बुरा हाल है। हर गुजरते दिन के साथ इनकी शराबियों की तलब बढ़ती जा रही है। ऐसे में कुछ शराबी राज्य सरकार से शराब की दुकान खोलने की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि न दिन गुजर रहे और ना ही रातें कट रही। सरकार से अपील है कि शराब की दुकानें खुलवा दें।

PunjabKesari

दरअसल, कोरोना के बढ़ते संकट के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानें बंद करवा दी है। ऐसे में घरों में बंद शराबियों की मुश्किलें भी बढ़ गई है। किसी के हांथ पैर दर्द कर रहे हैं तो किसी को नींद नहीं आ रही है। किसी को खाना हजम नहीं हो रहा तो किसी के घर मे कलह मचा हुआ है। शराबियों ने सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुलनी जरुरी है। अब इनकी मांग जायज है या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन अगर इनकी बातें सुने तो Lockdwn में अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान है तो वो हैं ये शराबी ही हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News