सिंगरौली पार्षद उपचुनाव में फर्जी वोट का आरोप: कांग्रेसियों ने मौके पर संदिग्ध युवक को पकड़ा

Thursday, Jan 01, 2026-07:02 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में नगर निगम के वार्ड 34 में पार्षद उपचुनाव के लिए आज मतदान हुआ जिसमें कांग्रेसियों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। गुरुवार को मतदान के दौरान कांग्रेस के शहर जिलाअध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने मतदान केंद्र परिसर में दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा है।

PunjabKesari

आशंका जताई है कि यह भाजपा समर्थित प्रत्याशी के लिए फर्जी वोट डालने आए हुए थे। एक युवक के पास दूसरे मतदाता की पर्ची भी मिली है। हालांकि मतदान केंद्र पर काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था जिससे मौके पर किसी तरह का विवाद नहीं हुआ।

PunjabKesari

इधर मतदान से एक दिन पहले बुधवार गुरुवार की रात भी नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे के सरकारी वाहन से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी का प्रचार करने का आरोप जिला अध्यक्ष ने लगाया गया था। रात में ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विंध्यनगर में नगरनिगम अध्यक्ष का शासकीय गाड़ी देखी थी। हालांकि इस मौके पर हंगामा की स्थिति बनने से पहले ही तहसीलदार सविता यादव पहुंच गईं। इस उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के कुल 3 प्रत्याशी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News