आयुष डॉक्टर्स का अनोखा प्रदर्शन, हड़ताल के पांचवें दिन ‘भैंस के आगे बजाई बीन’

8/13/2018 2:20:50 PM

भोपाल : राजधानी में हड़ताल के पांचवें दिन आयुष डॉक्टरों ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने भोपाल के सांसद आलोक संजर को ज्ञापन भी सौंपा।

PunjabKesari

दरअसल, डॉक्टरों की मांग है कि आयुष पीएससी और एनआरएचएम में हर साल भर्ती की जाए और उनका स्टायपेंड बढ़ाया जाए। डॉक्टरों का कहना है कि सरकार के मंत्री, सांसद और आला अधिकारियों के पास अपनी मांगों की गुहार लगा चुके हैं पर मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आयुष डॉक्टर्स का आरोप है कि आयुर्वेद पीजी छात्रों को पहले, दूसरे व तीसरे वर्ष में 21 हजार, 22 हजार व 23 हजार रुपए स्टायपेंड मिल रहा है, जबकि मैडिकल कॉलेज में 56 हजार, 58 हजार व 59 हजार है।

PunjabKesari

उनका कहना है कि हर बार उन्हें आयुष विभाग से आश्वासन दिया जाता है, लेकिन कभी इसको पूरा नहीं किया जाता। सरकार द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News