बच्चा चोरी की अफवाह में गुस्साई भीड़ ने 3 साधुओं को जमकर पीटा, पुलिस ने बचाया

Thursday, Aug 08, 2019-05:38 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): बच्चा चोर गिरोह की अफवाह प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से होती हुई ग्वालियर पहुंच गई है। यहां पिछले तीन दिनों में तीन घटनाएं सामने आईं हैं। जहां लोगों ने शक जताते हुए कुछ लोगों को पकड़ लिया और कानून अपने हाथ में लेते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी। ग्वालियर में भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिला। यहां  बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर में अगर पुलिस मौके पर न पहुंचती तो गुस्साई भीड़ बच्चा चोरी के शक में एक बाबा के प्राण ही ले लती।

PunjabKesari

दरअसल कुलैंथ के काली मंदिर का पुजारी सखी बाबा उर्फ़ पायल अपने दो साथियों दीपक खटीक और रिंकू खटीक के साथ शंकरपुर आया था। लेकिन यहां रहने वालो को लगा कि ये बच्चा चोर हैं। जब ये तीनों मोटर साईकिल से अपना खराब मोबाइल ठीक करवाने जा रहे थे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी में डंडा मारकर उन्हें गिरा दिया और उनकी मारपीट शुरू कर दी। भीड़ ने लात घूंसों के साथ लाठी और सरियों से तीनों को जमकर पीटा। मारपीट में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और भीड़ से तीनों को बचाया। बिना किसी सुबूत के कानून अपने हाथ में लेने वाली भीड़ इतनी बेकाबू थी कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो किसी की जान तक जा सकती थी। पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर सखी बाबा और उसके सथियों की शिकायत पर उन्हें पीटने वाले सलमान खान,करण राजपूत और रवि खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

गुढ़ा गुढ़ी क्षेत्र में दो लोगों को पकड़ा
ग्वालियर जिले में इससे पहले भी बच्चा चोर गिरोह की अफवाह के चलते 2 लोगों के साथ मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। दो दिन पहले कम्पू थाना क्षेत्र के गुढ़ा गुढ़ी नाके के पास कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी मारपीट शुरू कर दी। भीड़ का कहना था कि ये बच्चा चोर है। भीड़ ने उसे खंबे से पकड़कर बांधा और पीटा। सूचना पर कम्पू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से युवक को बचाया। पूछ ताछ में मालूम चला कि जिस युवक को भीड़ ने पकड़ा वो हलवाई है और उसका नाम रमेश जैन है। वहीं बीती रात इसी क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक महिला को पकड़ लिया और उसे खूब मारा पीटा। यहां भी पुलिस ने पहुंचकर महिला को बचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News