ग्वालियर में मनाई गई किसानों की मौत की बरसी

Monday, Oct 03, 2022-03:26 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री के बेटे द्वारा किसानों के ऊपर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने और इस हादसे में 4 किसानों की मौत होने के 1 साल पूरा होने पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज देशभर में इस घटना की बरसी मनाई जा रही है। ग्वालियर में भी संयुक्त किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लखीमपुर खीरी में हुई घटना के खिलाफ पुतला दहन किया।

इसके साथ ही संयुक्त किसान सभा के पदाधिकारियों ने मांग की है कि आरोपी के पिता को भी गिरफ्तार किया जाए या फिर मुआवजा दिया जाए और उनके आश्रितों को शासकीय नौकरी भी दी जाए। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में हुए इस प्रदर्शन और पुतला दहन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News