चुनाव से पहले BJP को एक और बड़ा झटका, पूर्व दिग्गज विधायक ने छोड़ी पार्टी, पार्टी पर उपेक्षा का लगाया आरोप

Friday, Sep 01, 2023-06:13 PM (IST)

नर्मदापुरम: विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरण शर्मा के भाई व पूर्व विधायक गिरिजाशंकर ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें की 2003 और 2008 में वे बीजेपी से विधायक भी रह चुके हैं।

वहीं भाजपा से इस्तीफा देने के बाद गिरिजाशंकर शर्मा ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि वे किस पार्टी में जाएंगे। बताया जा रहा है की वे डेढ़ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने उनके आवास पहुंचे थे, लेकिन उस वक्त उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। शर्मा का कहना है कि 10 सालों से पार्टी में उनकी उपेक्षा की जा रही है। संगठन में जब से नए लोग आए, तब से ही उन्हें दरकिनार किया जाने लगा। शर्मा का कहना है की पुराने नेताओं से पूछ परख नहीं की जा रही। संगठन में भी कोई नहीं सुन रहा। इसीलिए उन्होंने अब बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि गिरिजाशंकर शर्मा जनसंघ से जुड़े हुए नेता हैं। बीजेपी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले शर्मा दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News