सिंगरौली में ठेकेदार से मारपीट का मामला: एसपी ने टीआई कपूर त्रिपाठी को सौंपी जांच

Saturday, Jan 03, 2026-07:05 PM (IST)

सिंगरौली(अंबुज तिवारी) : सिंगरौली जिले के मोरवा में ठेकेदार की के साथ हुई मारपीट के मामले में बैस समाज की निष्पक्ष जांच कराने की मांग के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को सौंपी है।

PunjabKesari

एसपी मनीष खत्री ने 3 जनवरी शनिवार को आदेश जारी कर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को अन्वेषण अधिकारी नियुक्त किया है। 29 दिसंबर को इस मामले मोरवा थाने में FIR दर्ज की गई थी, लेकिन बैस समाज के लोगों ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग शुक्रवार को ज्ञापन देकर की थी। एसपी से आदेश में त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं। इस मामले की निगरानी एसडीओपी (सिंगरौली) करेंगे।

हालांकि मामले में आरोपी मण्डल अध्यक्ष के विरुद्ध पार्टी ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय का घेराव कर बैस समाज के सैकड़ों लोगों ने बीजेपी मण्डल अध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News