छतरपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश, आसामाजिक तत्व सक्रिय, वारदात CCTV में कैद..

Friday, Oct 04, 2024-12:01 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के प्राचीन मंदिर गौरीशंकर मंदिर पुरानी तसहील के पीछे नवरात्रि के 1 दिन पूर्व बीती बुधवार की सुबह राजेश सक्सेना उर्फ बट्टू दादा निवासी (बड़ी) कुंजरेटी द्वारा मंदिर के सभी झंडे उखाडक़र फेंक दिए एवं मंदिर समिति सदस्यों को गाली गलौच की गई।

PunjabKesari

समिति सदस्य मंदिर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि बट्टू दादा शहर में धार्मिक उन्माद फैलाने के मकसद से यह कार्य कर रहा है। समिति सदस्यों ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर उक्त मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की एवं आरोपी की तलाश शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News