छतरपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश, आसामाजिक तत्व सक्रिय, वारदात CCTV में कैद..
Friday, Oct 04, 2024-12:01 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के प्राचीन मंदिर गौरीशंकर मंदिर पुरानी तसहील के पीछे नवरात्रि के 1 दिन पूर्व बीती बुधवार की सुबह राजेश सक्सेना उर्फ बट्टू दादा निवासी (बड़ी) कुंजरेटी द्वारा मंदिर के सभी झंडे उखाडक़र फेंक दिए एवं मंदिर समिति सदस्यों को गाली गलौच की गई।
समिति सदस्य मंदिर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि बट्टू दादा शहर में धार्मिक उन्माद फैलाने के मकसद से यह कार्य कर रहा है। समिति सदस्यों ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर उक्त मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की एवं आरोपी की तलाश शुरू कर दी।