शातिर चोर लोहे की रॉड से घंटों करता रहा ATM लूटने की कोशिश, CCTV में घटना कैद

Thursday, Oct 10, 2019-05:12 PM (IST)

बड़वानी (संदीप कुशवाहा): मध्य प्रदेश के बड़वानी देर रात केनरा बैंक के बाहर लगे ATM को अज्ञात युवक ने लोहे की रॉड से तोड़ने का प्रयास किया। युवक 1:30 बजे रात के लगभग में घुसा और लगभग 1 घंटे तक उसे तोड़ने का प्रयास करता रहा। पहले तो युवक ने हाथों से ही ATM को खोलने की कोशिश की, लेकिन जब वह सफल नही हो पाया, तो उसने एक रॉड का सहारा लिया। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद होती रही।

PunjabKesari, Canara Bank ATM, thieves, bank robbery, CCTV, Police, Bank Manager, Sendhwa, Barwani, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

युवक ने कोशिश तो खूब की लेकिन वह ATM से कुछ निकाल नहीं सका और वहां से चलता बना। इस पूरी घटना को लेकर बैंक मैनेजर वसामा खान का कहना है कि ATM से युवक पैसे तो नहीं चोरी कर सका, पर उसने ATM को नुकसान पहुंचाया है। जिसकी शिकायत पुलिस में कर दी गई है।

PunjabKesari, Canara Bank ATM, thieves, bank robbery, CCTV, Police, Bank Manager, Sendhwa, Barwani, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

 
बता दें कि युवक ने अपने चेहरे को CCTV से बचाने के लिए मास्क से ढका हुआ था। आप देख सकते हैं कि युवक ने चोरी करने का भरकस प्रयास किया, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका, अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News