गुना में अतिथि शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने निकाली रैली
Sunday, Sep 22, 2024-11:03 PM (IST)
गुना। (मिसबाह नूर): अतिथि शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने रविवार को गुना में रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। इसी के साथ अतिथि शिक्षकों ने मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह द्वारा उनसे संबंधित बयान की निंदा की है। बता दें कि गुना सहित प्रदेश के सभी जिलों में अतिथि शिक्षक नियमितीकरण, वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। अतिथि शिक्षक बार-बार साल 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए वायदों की याद भी प्रदेश सरकार को दिला रहे हैं, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है।
रविवार को एक बार फिर आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के सभी अतिथि शिक्षक एकजुट हुए और पूर्व में लंबित मांगों के अलावा शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के साथ 11 सितम्बर को बनी सहमति से संबंधित आदेश तत्काल जारी करने की मांग की। इसके अलावा उदय प्रताप सिंह के बयान की निंदा अतिथि शिक्षकों द्वारा की गई। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अगर प्रमुख तात्कालिक मांगों के आदेश 30 सितम्बर तक जारी नहीं किए गए तो अतिथि शिक्षक सम्पूर्ण प्रदेश में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के दिन भोपाल कूच करेंगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।