स्कूल में हो रही थी रिश्वतखोरी, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

8/10/2018 6:40:44 PM

धार : मध्य प्रदेश के धार जिले में लोकायुक्त की टीम ने स्कूल प्राचार्य और चपरासी को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है|। दोनों आरोपी फरियादी से उसकी मौसी के वेतन निकालने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। जानकारी के अनुसार भुवनसिंह भाबर निवासी ग्राम मेघपुर द्वारा प्राचार्य हाई स्कूल तलवाड़ा के विरुद्ध लोकायुक्त इंदौर को आवेदन दिया था।
PunjabKesari
आवेदन में भुवनसिंह ने बताया कि‍ उसकी मौसी मुन्नी बाई जो मेघापुरा स्कूल में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाने का काम करती है। 8 महीने का वेतन निकालने के एवज में तलवाडा प्राचार्य विष्णु कुमारिया और चपरासी जितेंद्र कुश्वाह द्वारा 3000 रुपए की मांग की जा रही है|  फरियादी की शिकायत पर इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने टीम गठित कर प्राचार्य विष्णु कुमारिया व चपरासी जितेंद्र कुशवाह को रंगेहाथों पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 7 पी सी एक्ट की कार्यवाही जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News