बड़वानी SP ने पलसूद की घटना पर दो लोगो को किया निलंबित

8/7/2020 11:54:02 PM

बड़वानी (संदीप कुशवाहा): बड़वानी जिले के एसपी निमिष अग्रवाल ने कल गुरूवार को पलसूद में हुये घटनाक्रम में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई नहीं करने पर सहायक उपनिरीक्षक सीताराम भटनागर एवं प्रधान आरक्षक मोहन जमरे को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही इस घटनाक्रम की जांच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर को सौपी है।

PunjabKesari, barwani, sp nimish agrawal, Palsud incident, suspends two people


एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल गुरूवार शाम को थाना पलसूद क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल पर दो सिकलीगर रोके गये थे। इनमें से एक का नाम प्रेमसिंह सिकलीगर था। थाना के रिकार्ड के अनुसार प्रेमसिंह पर सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी चुराने का जबलपुर के थाना पनागर, थाना गोहलपुर एवं थाना ग्वारीघाट में अपराध पंजीबद्ध है। जब उससे वाहन के कागजात मांगे गये तो वह वाद- विवाद करने लगा। इसी दौरान जब पुलिस को उसके द्वारा शराब का सेवन किये जाने की शंका हुई तो उसे मेडिकल हेतु थाना ले जाने की कोशिश पुलिस द्वारा की गई। किन्तु इस दौरान वाहन चेंकिग कार्यवाही के दौरान हुये विवाद में पुलिस द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई, प्रथम दृष्टया नहीं पाई जाने पर दोनों पदाधिकारियों को निलम्बित कर जाच की कार्रवाई प्रारंभ की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News