दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद जागा प्रशासन, भोपाल में बेसमेंट कोचिंग सेंटर किया सील
Tuesday, Jul 30, 2024-01:07 PM (IST)

भोपाल : दिल्ली कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के बाद मध्यप्रदेश में प्रशासन एक्टिव हो गया है। प्रदेश भर में बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने भोपाल के एमपी नगर में औरस अकादमी की कोचिंग क्लास के बेसमेंट में कोचिंग सेंटर की क्लास को सील कर दिया है।
दिल्ली हादसे से सबक लेते हुए मोहन सरकार ने प्रदेश भर में कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं जिसके जिला प्रशासन की टीम एमपी नगर में कोचिंग हब पहुंची। यहां कोचिंग क्लास बेसमेंट में चल रही थी। यहां UPSC, MPPSC समेत NEET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। कोचिंग के लिए बेसमेंट में 3 क्लासरूम बनाए गए हैं लेकिन आने और जाने का एक ही रास्ता है। ऐसे में अगर कोई आगजनी जैसी अनहोनी होता है तो दूसरा कोई वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है। वहां अग्निशमन यंत्र भी मौजूद नहीं था। प्रशासन में बेसमेंट में चल रही कोचिंग को सील कर दिया है।