बालाघाट में ग्राम बेहरई में पहुंच गया भालू, कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

Wednesday, Jul 31, 2024-08:44 PM (IST)

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में वारासिवनी वन परिक्षेत्र के ग्राम बहरई में बुधवार को अचानक एक भालू आ गया, भालू किसान दुर्गा प्रसाद के मवेशियों के पास आकर बैठ गया था। इसके बाद तत्काल इस बात की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई, वन विभाग की टीम सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। वन विभाग की टीम ने भालू का रेस्क्यू किया और उसको जंगल में छोड़ दिया है। वन विभाग की टीम का कहना है कि किसान के घर वन्य प्राणी बालू के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर कान्हा टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।

उसके बाद कच्चे मकान की खपरैल की छत पर चढ़कर कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम ने करीब 6 घंटे बाद वन्य प्राणी भालू का रेस्क्यू किया गया। कान्हा के विशेषज्ञों की देखरेख में वन विभाग की टीम भालू को लेकर अपने साथ रवाना हो गई, आपको बता दें की मवेशी बांधने वाली जगह पर भालू आकर बैठ गया था। बताया जा रहा है कि पिछले 8 दिनों से भालू की मौजूदगी गांव बहरई और आसपास के आधा दर्जन गांवों में देखी जा रही थी। जिस से ग्रामीणों में डर का माहौल था।

PunjabKesari
 भालू बुधवार को भटकते हुए बस्ती में पहुंच गया था, उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठी हो गई थी भालू जिस स्थान पर बैठा था वह कवेलू वाली छत होने के कारण रेस्क्यू में कठिनाई हो रही थी, हालांकि वन विभाग की टीम ने छत पर चढ़कर पाटन में घुसे भालू का रेस्क्यू कर लिया और भालू को पिंजरे में रखकर जंगल की तरफ ले जाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News