गरबा पंडाल में 3 मुस्लिम युवकों की पिटाई, पहचान पूछते ही मारने दौड़े लोग
Sunday, Oct 02, 2022-11:12 AM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह ठाकुर): उज्जैन में गरबा (garwa) पंडाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं (workers of bajrang dal) ने 3 युवकों की पिटाई कर दी। घटना शनिवार रात को कालिदास अकादमी (kalidas academy) में गरबा पंडाल में हुई। दरअसल एक वर्ग विशेष के 3 युवकों के गरबा पंडाल में एंट्री की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां पहुंच गए। उन्होंने लोगों के साथ मिलकर 3 युवकों की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। युवकों को बचाने पहुंची पुलिस से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तीखी बहस देखने को मिली।
पहचान पूछते ही युवकों को मारने दौड़ी भीड़
मध्य प्रदेश के कई शहरों में गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं की एंट्री (no entry of non hindu people) पर हिंदूवादी संगठनों ने रोक लगाई है। उज्जैन में भी इसका असर देखने को मिला कालिदास अकादमी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 3 मुस्लिम युवकों को पकड़कर उनकी पहचान पूछी। तीनों एक वर्ग विशेष के निकले। इसके बाद भीड़ उन पर टूट पड़ी। इसी बीच थाना माधव नगर की पुलिस 3 युवकों को बचाने आई तो पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया।