स्कूटी पर मां-बेटी कर रही थीं कुछ ऐसा कि पकड़ में आईं तो हर कोई हो गया हैरान
Saturday, Jan 24, 2026-02:28 PM (IST)
पांढुर्णा। (पंकज मदान): मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गौमांस ले जा रही मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 33 किलोग्राम गौमांस और एक स्कूटी जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र के वरुड़ से पांढुर्णा की ओर गौमांस ला रहे थे। इसी दौरान ग्राम वाडेगांव और कलमगांव के बीच पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
मासूम पति सलीम कुरैशी, उम्र 47 वर्ष, निवासी टेकड़ी वार्ड पांढुर्णा सिमरन पिता सलीम कुरैशी, उम्र 23 वर्ष, निवासी टेकड़ी वार्ड पांढुर्णा दोनों मां-बेटी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 5 एवं 9 मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जप्त सामग्री:
स्कूटी क्रमांक गौमांस, वजन लगभग 33 किलोग्राम पुलिस जांच में सामने आया है कि गौमांस तस्कर गो मास पांढुर्णा ला रहे थे, इस रूट पर पहले भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी सामने आती रही है।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है।

