ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार, हाईप्रोफाइल चोरी से सराफा बाजार में हड़कंप

Monday, Nov 24, 2025-06:38 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के सराफा बाजार में एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स के यहां काम करने वाले सात बंगाली कारीगर तकरीबन एक करोड़ रुपये कीमत का सोना लेकर रहस्यमय तरीके से फरार हो गए। घटना सामने आते ही पुलिस व व्यापारी दोनों सकते में आ गए हैं, और अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सराफा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ज्वेलर्स ने इन कारीगरों को पिछले कई दिनों से विभिन्न डिज़ाइन के गहने तैयार करने के लिए सोना दिया था, लेकिन रविवार देर रात सभी आरोपी कारीगर दुकान बंद करके गायब हो गए। सोमवार सुबह जब दुकान खोली गई तो अंदर ना कारीगर थे और ना ही सोना। पूरे ताले सही-सलामत थे, जिससे साफ है कि यह पूरी योजना बड़ी चालाकी से बनाई गई थी।

PunjabKesari

दुकानदार ने तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कारीगर अपने मोबाइल फोन भी बंद कर चुके हैं और घटना के बाद सीधे मुंबई या पश्चिम बंगाल की ओर भागने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने उनके आधार, मोबाइल डिटेल और शहर की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इस हाई-प्रोफाइल चोरी ने सराफा बाजार में हड़कंप मचा दिया है। व्यापारी संघ ने इसे संगठित गिरोह की साजिश बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News