इंदौर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Wednesday, Aug 21, 2024-03:57 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया गया है, इंदौर में भी इस बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला है, इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया, इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसबल ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त कराया।

PunjabKesariइसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है इस ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सरकार को जारी किये गए आरक्षण में वर्गीकरण के आदेश को गलत बताया है।

PunjabKesariउन्होंने कहा की इस आदेश के जरिए समाज को बांटने का काम किया जा रहा है, इसके साथ ही आरक्षण को संविधान के तहत ही लागू किया जाए फिलहाल आरक्षण को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन मध्यप्रदेश में तो बेअसर ही रहा अब देखना होगा की देशभर में 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News