इंदौर में जन्माष्टमी की धूम: गोपाल मंदिर से राजबाड़ा तक गूंजे जय श्री कृष्ण के नारे

Saturday, Aug 16, 2025-04:14 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वैसे तो आज रात करीब 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही जन्माष्टमी की रौनक गोपाल मंदिर, यशोदा माता मंदिर और बांके बिहारी मंदिर सहित पूरे शहर में देखने को मिली।

इंदौर में जन्माष्टमी को लेकर सबसे अधिक उत्साह पश्चिम क्षेत्र में रहता है। राजबाड़ा क्षेत्र में जन्माष्टमी का उत्सवी माहौल साफ नजर आ रहा था। बड़ी संख्या में लोग लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाने मंदिरों में पहुंचे। मंदिर में आरती के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान भक्तों ने परिवार में सुख-समृद्धि और देश की तरक्की की कामना की।

PunjabKesariमंदिर के पुजारी ने बताया कि गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सुबह भगवान गोपाल जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद उन्हें विशेष वस्त्र धारण कराए गए और आकर्षक श्रृंगार किया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है।

आज रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News