महाकाल लोक के लोकार्पण की तैयारियों से मंत्री भूपेंद्र सिंह खुश नहीं, निगमायुक्त को लगाई लताड़

Wednesday, Oct 05, 2022-06:51 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम की नगर निगम और स्मार्ट सिटी की तैयारियों से नगरीय प्रशासन मंत्री खुश नहीं है। इसके चलते उन्होंने निगमायुक्त अंशुल गुप्ता को जमकर लताड़ लगाई।

PunjabKesari

भूपेंद्र सिंह बुधवार को उज्जैन दौरे पर रहे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए आए थे। पीएम के दौरे को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन भव्य स्तर पर होना है और इसके लिए पूरे शहर के चौराहे, प्रमुख स्थलों की रंगाई-पुताई होनी है। कार्यक्रम के केवल पांच दिन बचे हैं और अब तक यह काम शुरू नहीं हुआ है।

PunjabKesari

ऐसे में भूपेंद्रसिंह ने गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निगमायुक्त और स्मार्ट सिटी के ईडी अंशुल गुप्ता को फटकार लगाई। बैठक के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी के उज्जैन दौरे में महज 5 दिन बचे हैं लेकिन कार्यक्रम की तैयारियां धीमी गति से चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News