भूपेश बघेल ने सीएम साय से की इस्तीफे की मांग, बोले- बलौदाबाजर हिंसा के लिए सरकार जिम्मेदार

6/14/2024 6:21:34 PM

बलौदाबाजार (अशोक टण्डन): छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसक झड़प घटना का निरीक्षक करने पहुंचे। जहां उन्होंने क्लेकट्रेट और एसपी ऑफिस के कार्यालय का निरीक्षण किया। उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत साथ में कसडोल, बिलाईगढ़, पामगढ़, भाटापारा  विधायक भी मौजूद रहे।

PunjabKesari

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में हजारों की संख्या दशहरा मैदान में एकत्र हुए और कलेक्टर ऑफिस की घेराव के लिए निकल गए। यदि भाजपा सरकार शुरुआत में ही प्रदर्शनकारी को रुकवा दिए होते तो इस प्रकार से अप्रिय घटना घटित नहीं होती। यह भाजपा सरकार की नाकामी है। पता चला कि इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए नागपुर से 250 लोग आये थे, वे कौन लोग हैं। जो अपराधी है उसे पुलिस पकड़े, और निर्दोषों को पकड़ पकड़ मार रहे हैं यह गलत है इसकी घोर निंदा करते हैं।

PunjabKesari

इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की। दीपक बैज 16 मई की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोड़फोड़ की थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे। यदि भाजपा सरकार समाज के मांग को मान लिये होते तो शायद यह हिंसक घटना नही होती। वही प्रदर्शन के दौरान बीच में असामाजिक तत्व लोग घुसे और तोड़फोड़ व आगजनी किया। इस प्रकार प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट है इसलिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News