भूपेश बघेल ने ED की कार्रवाई पर उठाएं सवाल, कहा- भाजपाईयों के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई

8/1/2022 4:37:00 PM

रायपुर (शिवम दुबे): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कम बारिश (low rain in chhattisgarh) को लेकर के कहा प्रदेश में वर्षा की स्थिति कुछ जगह में ठीक है, तो कुछ जगह कम हुई है। जिसमें बलरामपुर है। इसको लेकर विधायक से मुलाकात हो चुकी है।

सीएम ने कम बारिश पर जताई चिंता 

सरगुजा-दुर्ग जिला काफी कमजोर है। उसके बाद कोरिया है। कोरबा, जशपुर है, वैसे तो औसत वर्षा हिसाब से रायपुर और बेमेतरा को भी कम बताया जा रहा है। लेकिन फसल यहां अच्छी है। लेकिन नजरी सर्वे करने का निर्देश मैंने दिया है, वे निर्देश जारी करेंगे। सभी जिलों में कलेक्टर देखेंगे कि कौन से ब्लॉक में फसल की रोपाई हुई है या कि नहीं हुई है। पानी की स्थिति क्या है नजरी सर्वे करके बताएंगे।

संजय राउत की गिरफ्तारी पर बोले भूपेश बघेल 

भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार (central government) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो 'मोदी' (pm modi) के खिलाफ बोलेगा, उसके ऊपर कार्रवाई होगी। आप पूरा उदाहरण देख ले। ईडी (ED) की पिछले 8 साल का ट्रैक रिकॉर्ड आप निकालेंगे केवल विपक्षियों को टारगेट किया गया है। ईडी की कार्रवाईयां सिर्फ राजनीतिक हित साधने के लिए किया जा रहा है। भाजपा शासित (BJP Rules) राज्यों में भाजपा (bjp) के नेता या उससे जुड़े संगठन है। वहां ED कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। केवल विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया गया है, जो गलत है। उस पर कार्रवाई होनी चाहिए उसको हम बचाव नहीं करते लेकिन केवल विरोधी दल के लोगों को टारगेट किया जाए, इसका हम विरोध करते हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News