इंदौर में साइकिल पर निकली बारात, दूल्हे के साथ बाराती भी साइकिलिंग करके पहुंचे दुल्हन के घर

Friday, Jun 09, 2023-02:09 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में शुक्रवार को एक अनूठी बारात देखने को मिली। हाथी, घोड़े, पालकी, ढ़ोल धमाके, नाच गाने के साथ बारात निकाली जाने की बातें तो सुनी है। लेकिन इस बार साइकिल पर बारात निकाली गई है। इस बारात में दूल्हे से लेकर सभी बाराती साइकिल पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे। इस बारात में शहर में पर्यावरण, सेहत और साइकिल को बढ़ावा मिले इसका संदेश दिया गया।

PunjabKesari

80 से ज्यादा साइकिल सवार अपने दोस्त की बारात साइकल पर लेकर निकले। दूल्हा भी साइकिल पर था और खास बात यह रही कि साइकिल को लेकर ही युवा नाचते नजर आए। साइकिल सवार लालबाग से खातीवाला टैंक तक इस बारात में शामिल हुए। देश के तीन अलग-अलग शहरों के साइकिल सवार भी वर्चुअली इस बारात में जुड़े। यह अनोखी शादी अमोल वाधवानी पिता प्रदीप वाधवानी जो कि पेशे से बिजनेसमैन है। उनकी 3 दिन बाद इंदौर की रहने वाली एक युवती से शादी है।

PunjabKesari

अमोल कई सालों से साइकिलिंग कर रहे हैं और शहर भर में पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिल चलाने का संदेश भी देते हैं। वहीं इंदौर के साइकिल सवारों ने अपने दोस्त की शादी को यादगार बनाने के लिए लालबाग से खातीवाला टैंक तक साइकिल पर यह बारात निकाली। इस बारात में मुंबई, गुड़गांव और बेंगलुरु के कई साइकिल सवार भी वर्चुअली शामिल हुए। अमूल का कहना था कि पर्यावरण बचाना इस बारात का उद्देश्य था और लगातार वह शहर में साइकिलिंग कर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News