दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद इंदौर में बड़ा एक्शन, जिला प्रशासन ने कई कोचिंग संस्थान किए सील

Wednesday, Jul 31, 2024-03:13 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): दिल्ली में कोचिंग क्लास में हुई बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद इंदौर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है, प्रशासन की टीम लगातार कोचिंग क्लासेस की जांच कर रही है, इस जांच के दौरान कई गड़बड़ी देखने को मिली हैं, भंवरकुआं इलाके में मौजूद कई कोचिंग क्लासेस बेसमेंट में संचालित होती पाई गई हैं, जबकि कई कोचिंग क्लासेस टीन शेड के निचे लग रही थीं यहां बच्चे प्लाई पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। इसके अलावा कई कोचिंग संस्थान में फायर सेफ्टी को लेकर पार्यप्त उपकरण भी मौजूद नहीं थे ऐसे में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कई कोचिंग क्लासेस को सील कर दिया है।

PunjabKesari
कलेक्टर आशीष सिंह की माने तो जिन कोचिंग संस्थानों में गड़बड़ी पाई गई हैं। उन्हें सील करने के साथ ही रिमूवल की भी कार्रवाई की जाएगी यहीं नहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले कोचिंग संस्थान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी बात कही है। उम्मीद है की बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले कोचिंग संस्थानों पर जल्द ही कोई सख्त कार्रवाई देखने को मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News