14 संगीन अपराधों के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर से मुक्त कराई 30 लाख की शासकीय जमीन

Saturday, May 14, 2022-05:48 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर जिला प्रशासन ने आज पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से कार्यवाही कर  हत्या और हत्या के प्रयास के साथ 14 अपराधों के आरोपी राघव भूषण उर्फ़ मोंटी सोलंकी पर बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने आरोपी के ग्राम मोहनिया में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान व बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया है।
PunjabKesari

कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले के नेतृत्व में की गई। इस कार्यवाही में 3 हजार 600 वर्गफुट भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है।
PunjabKesari
तहसीलदार रांझी ने बताया कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। भूमि का बाज़ार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये आंका गया है। जबकि ध्वस्त किये गये निर्माण की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है। शासकीय भूमि से अवैध कब्जे हटाने की इस कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, सीएसपी रांझी, थाना प्रभारी रांझी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News