बड़ी खबर: 7 साल की मासूम की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को मिली सजा-ए-मौत

Monday, Feb 06, 2023-03:53 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र में घर में घुस कर 7 साल की बच्ची की चाकू मार कर हत्या करने में मामले में आरोपी को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। आरोपी ने आजाद नगर थाना क्षेत्र में 23 सितंबर को सुबह के समय वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी सद्दाम ने बुरी नियत से घर में लेकर घुस कर बच्ची के विरोध करने पर चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी सद्दाम ने वारदात को अंजाम देने के बाद क्षेत्र के रहवासियों को भी चाकू दिखा कर धमकाया था। रहवासियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।

सनसनी खेज मामले में शिवराज सरकार ने घटना के तुरंत बाद एक्शन लेते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया था। वहीं दूसरी ओर रहवासियों ने हंगामा कर निगम की टीम पर पथराव किया था। सद्दाम को मानसिक विक्षिप्त बता कर खूब बचाने का प्रयास किया गया था। बताया जा रहा है कि पहले भी दुष्कर्म के मामले में आरोपी सद्दाम गिरफ्तार हुआ था। पूरे मामले में साढ़े चार महीने में कोर्ट ने आरोपी को सजा-ए- मौत का फैसला सुनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News