तिरुपति मंदिर के लड्डू में मिलावट पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान, कहा - मिलावट करने वालों को मृत्युदंड की सजा दी जानी चाहिए

Saturday, Sep 21, 2024-04:04 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति मंदिर प्रसाद में फिश ऑयल व पशुओं की चर्बी की पुष्टि होने के बाद देशभर में इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, जहां इस विषय पर राजनीतिक बयान भी सामने आ रहे हैं, इसी कड़ी में शनिवार को मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आंध्र प्रदेश तिरुपति मंदिर के प्रसाद में फिश ऑयल के सवाल पर कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है की लोग इस प्रकार सनातन धर्म के साथ यदि खिलवाड़ करें तो यह बहुत ही दुख की बात है।

PunjabKesariउन्होंने कहा कि लोगों का धर्म भ्रष्ट करना गलत है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने खुद भी टीवी पर यह समाचार देखा तो मैं भोजन नहीं कर पाया, क्योंकि कई बार मैंने भी तिरुपति मंदिर का प्रसाद खाया है और मुझे लगा कि मैंने कौन सी चर्बी खाई है एक तरह से मन में ग्लानि सी है। इसको लेकर बहुत गुस्सा भी है, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिन लोगों ने यह कृत किया है उन्हें तो मृत्यु दंड ही देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News