छत्तीसगढ़ में टला बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी चलती मालगाड़ी, तीन ट्रेकों पर पहुंचे डिब्बे

Thursday, Jul 27, 2023-04:57 PM (IST)

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में उड़ीसा जैसा बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। यहां चलती हुई मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के दर्जनभर डिब्बे अस्त व्यस्त हो गए। मालगाड़ी के डिब्बे तीनों ट्रेक में जा पहुंचे। गनिमत यह रही कि ट्रेक पर कोई और गाड़ी नहीं आ रही थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

PunjabKesari

घटना अकलतरा स्टेशन के आगे ईस्ट केबिन के पास की है। यहां अकलतरा से नैला की ओर आ रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई और देखते ही देखते गाड़ी के डिब्बे दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए। ये तो गनिमत रही कि दोनों पटरियों पर और कोई गाड़ी या पेसेंजर नहीं थे नहीं तो जान माल का नुकसान हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News