बीजापुर में नक्सलियों का आतंक, दो लोगों की घर में घुसकर की हत्या, दहशत में ग्रामीण
Monday, Jul 21, 2025-02:13 PM (IST)

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार देर रात नक्सलियों ने दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना तरर्म थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान कवासी जोगा (55) निवासी ग्राम छुटवाई और मंगलू कुरसाम (50) निवासी बड़ा तरर्म के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चार-पांच अज्ञात माओवादी इन लोगों के घरों में घुसकर बाहर ले गए फिर धारदार हथियारों से उनकी निर्मम हत्या कर दी।
नक्सलियों ने 25 दिनों में मुखबिरी के शक में 10 लोगों की हत्या की है। सूचना मिलने के बाद जवानों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कुरसाम मंगलू के बेटे नंदू ने सरेंडर किया था। आशंका है कि नंदू की हत्या करने माओवादी आए थे। उसके नहीं मिलने पर पिता कुरसाम मंगलू की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।