सिवनी में ट्रक और बाइक की हुई भिड़ंत, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Monday, Jul 29, 2024-11:03 PM (IST)

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार को कुरई थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया, यहां पर ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार की मौत हो गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजपाल नाम का व्यक्ति बाइक से कहीं जा रहा था तभी कुरई के पास वह पहुंचा ही था ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी जिस के बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।


 यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अभी इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ है। कुरई थाना पुलिस का कहना है कि ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हुई है, फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News