BJP प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर अपने बयान से पलटे कहा- "तोड़-मरोड़कर पेश किया गया बयान"

5/12/2019 2:20:07 PM

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम-झाबुआ से बीजेपी उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर के जिन्ना वाले बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। जिस पर कई प्रतिक्रियाएं आने के बाद डामोर ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। 

PunjabKesari
 

बता दें कि, उन्होंने अपने बयान में कहा था कि "आजादी के समय अगर नेहरू जिद नहीं करते तो इस देश के दो टुकड़े नहीं होते।" इसके बाद सवालों से घिरे डामौर ने आज अपने शब्द बदलते हुए कहा कि "अगर सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते तो न देश का बंटवारा होता, न पाकिस्तान बनता, न कश्मीर की समस्या होती और ना ही आतंकवाद होता।"

PunjabKesari

वहीं डामोर के जिन्ना वाले बयान पर कांग्रेस हमलावार हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने गुमान सिंह डामोर को आईएसआई एजेंट बता दिया। भूरिया ने सवाल किया कि क्या जिन्ना को विद्वान बताने वाले डामोर को अमित शाह प्लेन से पाकिस्तान छोड़ के आएंगे। ऐसे में दोनों उम्मीदारों के बीच आरोप प्रत्यारोप के साथ एक नई जंग शुरु हो गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News