जीत की कामना लेकर महाकाल की शरण में भाजपा प्रत्याशी, नंदी हाल में बैठकर की शिव आराधना
Friday, Aug 18, 2023-12:43 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं घटिया से पूर्व विधायक सतीश मालवी को एक बार फिर मौका मिला है तो तराना से ताराचंद गोयल को विधानसभा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है।
इसी दौरान शुक्रवार सुबह घटिया विधानसभा प्रत्याशी सतीश मालवी और भोपाल उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित हुए आलोक शर्मा ने बाबा महाकाल का दर्शन लाभ लिया और देश में सुख शांति समृद्धि की कामना की उज्जैन संभाग प्रभारी और भोपाल उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी आलोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है जिसका शंखनाद भी हो चुका है और आज बाबा महाकाल का दर्शन लाभ लेकर देश की उन्नति की कामना की है।