जीत की कामना लेकर महाकाल की शरण में भाजपा प्रत्याशी, नंदी हाल में बैठकर की शिव आराधना

Friday, Aug 18, 2023-12:43 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं घटिया से पूर्व विधायक सतीश मालवी को एक बार फिर मौका मिला है तो तराना से ताराचंद गोयल को विधानसभा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है।

PunjabKesari

इसी दौरान शुक्रवार सुबह घटिया विधानसभा प्रत्याशी सतीश मालवी और भोपाल उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित हुए आलोक शर्मा ने बाबा महाकाल का दर्शन लाभ लिया और देश में सुख शांति समृद्धि की कामना की उज्जैन संभाग प्रभारी और भोपाल उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी आलोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है जिसका शंखनाद भी हो चुका है और आज बाबा महाकाल का दर्शन लाभ लेकर देश की उन्नति की कामना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News