सड़क नहीं बनी तो खून बहेगा!” - BJP पार्षद की ‘खूनी’ चेतावनी से ग्वालियर में मचा हड़कंप

Thursday, Oct 30, 2025-12:42 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क की बदहाली अब सियासी गर्मी में बदल गई है। बीजेपी की महिला पार्षद अपर्णा पाटिल ने नगर सरकार को सीधे-सीधे ‘खूनी चेतावनी’ दे डाली है। उन्होंने साफ कहा है - अगर 15 दिन के अंदर सड़क नहीं बनी तो मैं निगम मुख्यालय के सामने अपना खून बहाऊंगी।

दरअसल, ग्वालियर के बसंत विहार क्षेत्र की सड़क पिछले कई सालों से बदहाल हालत में है। जगह-जगह गड्ढे हैं, आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों का खून सड़कों पर बह रहा है। इसी हालात को देखते हुए पार्षद अपर्णा पाटिल ने वीडियो जारी कर नगर सरकार को कड़ी चेतावनी दी है।

पाटिल ने वीडियो में कहा 

तीन साल से सड़क निर्माण की मांग कर रही हूं। लेकिन किसी को जनता की परवाह नहीं। टैक्स पूरा देते हैं, मगर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं। अब जनता का खून नहीं बहेगा - अगर सड़क नहीं बनी तो मेरा खून बहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि बसंत विहार के लोग लगातार परेशानी झेल रहे हैं। सड़क की बदहाली के कारण ऑटो और बाइक रोज पलट रहे हैं, बच्चे और बुजुर्ग तक जख्मी हो रहे हैं। लेकिन नगर सरकार चुप है।

गौरतलब है कि ग्वालियर नगर निगम में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में बीजेपी पार्षद की यह ‘खूनी चेतावनी’ स्थानीय राजनीति में बड़ा तूफान खड़ा कर सकती है।

लोग सोशल मीडिया पर पार्षद के इस बयान को लेकर दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं — कुछ उनकी जुझारू लड़ाई की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे नाटकीय कदम बता रहे हैं। अब देखना होगा कि नगर निगम 15 दिनों के अंदर सड़क दुरुस्त करता है या फिर शहर में किसी नई सियासी ‘खूनी’ कहानी की शुरुआत होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News