मध्य प्रदेश में BJP को झटका, विधायक प्रह्लाद लोधी की विधानसभा सदस्यता हुई रद्द

11/3/2019 11:54:54 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। राज्य की पवई विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की विधानसभा सदस्यता शून्य कर दी गई है। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति ने तहसीलदार से मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद यह निर्णय लिया है।

वहीं इस फैसले के बाद विधानसभा सचिवालय ने कोर्ट के फैसले की कॉपी मंगाई और कुछ ही देर बाद प्रह्लाद लोधी की सदस्यता शून्य किए जाने की घोषणा कर दी। इस घोषणा से पवई विधानसभा सीट खाली हो गई है, जिस पर अब उपचुनाव कराए जाएंगे।

झाबुआ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आने के तुरंत बाद इस तरह के राजनीतिक घटनाक्रम से बीजेपी को झटका लगा है। विधानसभा में पार्टी के विधायकों की संख्या घटकर अब 107 रह गई है। वहीं विधानसभा स्पीकर के निर्णय के बाद मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News